जनपदीय एवं मण्डलीय यूपी स्कूल ताइक्वाण्डो में ओईएफ फूलबाग बना विजेता

 

  • एसएल इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर और विवेकानन्द इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे

KANPUR, 14 September: शनिवार को ओईएफ इण्टर कॉलेज में आयोजित 68वीं जनपदीय एवं मण्डलीम यूपी स्कूल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में मेजबान ओईएफ इण्टर कॉलेज, फूलबाग की टीम ओवरऑल विजेता बनी, जबकि एसएल इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर और विवेकानन्द इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 20 टीमों के 230 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया।

ये रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी

  • 14 वर्ष बालक में अविरल पाठक (ओ० ई.एफ., फूलबाग)
  • 14 वर्ष बालिका में नव्या तिवारी (विवेकानन्द इण्टर कॉलेज)
  • 17 वर्ष बालक में वरदान सोनकर (ओ० ई. एफ., फूलबाग)
  • 17 वर्ष बालिका में जिया सिंह (एस. एल. पब्लिक स्कूल)
  • 19 वर्ष बालक में देवांश जयसवास ओ.ई.एफ, फूलबाग)
  • 19 वर्ष बालिका में पूर्णिमा तिवारी (एस. एल. पब्लिक स्कूल)

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्‌घाटन ओ.ई.एफ. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि भाल सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव मोहित दुबे ने बताया कि चुने हुए खिलाड़ी बलिया में होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता जो कि 29.09.24 से 02.10.24 तक होगी उसमें प्रतिभाग करेंगे। 67वीं राज्य स्तरीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल तृतीय स्थान पर रहा था तथा इस बार और बेहतर प्रदर्शन करके प्रथम स्थान पर रहने की कामना करते हैं। इस दौरान ललित कुमार यादव, इसमाइल हसन, एस. के. तिवारी, सतेन्द्र सिंह, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र खरे,. राज वर्मा, नीरज सिंह, अविचल पाठक, साहिल गुप्ता, अगोचर पाठक, विशाल कश्यप आदि उपस्थित रहें।

 

 

 

 

 

Leave a Comment