- 67वीं जनपदीय यूपी बोर्ड ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन, जे के डी पनकी दूसरे और ऑक्सफोर्ड श्याम नगर तीसरे स्थान पर रही
कानपुर। ओईएफ इण्टर कॉलेज, फूलबाग में शुक्रवार को 67वी जनपदीय यूपी बोर्ड ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे मेजबान ओईएफ इण्टर कॉलेज, फूलबाग की टीम विजेता बनी। द्वितीय स्थान पर जे.के.डी, पनकी और तृतीय स्थान पर ऑक्सफोर्ड, श्याम नगर की टीम रही। आयोजन सचिव मोहित दुबे (क्रीड़ाध्यक्ष ओ.ई.एफ इण्टर कॉलेज) ने बताया कि बालकों में अविरल पाठक (ओ. ई. एफ इण्टर कॉलेज) तो बालिकाओं में गार्गी पाठक (एफ.सी. एस) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। प्रतियोगिता बालक/बालिका अण्डर-14, 17, 19 वर्गों में खेली गई। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, मिर्जापुर की राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता जो 6/11/23 से 10/11/23 तक आयोजित होगी में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में 20 टीमों के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बी. एन. एस. डी., एफ. सी. एस ऑक्सफोर्ड, जे. पी. आर. एन, जे. के. डी, हरसहाय, कानपुर विद्या मंदिर, नागर जी आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ओ ई एफ कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि भाल सिंह सेंगर ने किया। कानपुर ताइक्वांडो संघ की ओर से दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर एन. पी सिंह, अनुराग मिश्रा, ललित यादव, एस. के तिवारी, ‘नितिन गुप्ता, अविचल पाठक, सतेन्द्र, प्रयाग, साहिल गुप्ता उपस्थिति रहे।
67 वी जिला स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के परिणाम
UNDER -14 Girls
1. Kirti Sagar (OEF)
2. Sandhya Singh (OEF)
3. Manvi Sagar (OEF)
4. Navya tiwari. (VVN IC)
5. Arohi agnihotri. (ADS)
6. Richa Devi. (OEF)
7. Anjali Gupta (OEF)
8. Chahat Gautam. (SRB)
9. Anukriti Shukla (OEF)
UNDER 14 BOYS
1. Harpit Singh (OEF)
2. Devansh Jaiswal (OEF)
3. Kuldeep. (OEF)
4. Shivendra Rajput. (OEF)
5. Aviral Pathak. (OEF)
6. Aditya Singh. (MMP)
7. Shubh rajput (GNK IC)
8. Ayan Raeen. ( OEF)
UNDER 17 BOYS
1. Kajal (OEF)
2. Prachi. (dehradun IC)
3. Purnima Kumari. (JKD)
4. Aanya Singh. (JKD)
5. Gargee Pathak (FCS)
6. Palak Diwakar. (S IC)
7. Durga Trivedi. (SN SEN)
8 khushi nishad (Oxford IC)
9. Alisha (Oxford IC)
10. Vaibhavi Singh (Oxford IC)
UNDER 17 BOYS
1. Chirag tiwari (JKD)
2. Anmol. (OEF)
3. SUMIT. (OEF)
4. Virat tiwari (JKD)
5. Harshit Singh. (JPN IC)
6. Aman Singh. (OEF)
7. Karan Saroj. (JKD)
8. Rajit Kumar. (OEF)
9. Sumit. (OEF)
10. Shaurya. (OEF)
11. Piyush Mishra. (OEF)
12. Akhand Verma. (OEF)