- पटना में 2 से 5 अगस्त तक आयोजित होगी तैराकी प्रतियोगिता, कानपुर के लिए गौरव का क्षण
- सीबीएसई पूर्वी जोन तैराकी प्रतियोगिता में निभाएंगे मुख्य निरीक्षक की भूमिका
कानपुर, 31 जुलाई।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली पूर्वी जोन तैराकी प्रतियोगिता में कानपुर को गौरव हासिल हुआ है। कानपुर तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी को प्रतियोगिता का चीफ ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
यह प्रतियोगिता 2 से 5 अगस्त 2025 के बीच दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर, पटना में आयोजित की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से चुने गए निरीक्षकों में प्रकाश अवस्थी को यह प्रमुख भूमिका सौंपी गई है।
सीबीएसई स्पोर्ट्स हेड ने सौंपी जिम्मेदारी
सीबीएसई के स्पोर्ट्स हेड डॉ. मंजीत सिंह ने प्रकाश अवस्थी को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। प्रकाश अवस्थी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार अपनी सक्रिय भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं।
उन्होंने कई बार सफल आयोजन और मूल्यांकन का दायित्व निभाया है, जिससे उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
कानपुर के खेलजगत के लिए सम्मान की बात
प्रकाश अवस्थी की नियुक्ति को कानपुर के खेलजगत के लिए एक सम्मानजनक उपलब्धि माना जा रहा है। उनके चयन से न केवल तैराकी जगत को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि युवाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता की प्रेरणा मिलेगी।