- पहली बार 1 जून से फैमली स्विमिंग और ताइक्वांडो समर कैंप ऑर्डिनेंस क्लब कैंट में
कानपुर, 26 मई। ऑर्डनेंस क्लब कैंट में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छोटे बच्चों का समर कैंप 20 मई से चल रहा है। अब इस कैंप में लड़कियों व फैमली को भी शामिल किया गया है। यह कैंप 1 जून से प्रारम्भ होगा। इस कैंप में स्विमिंग, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बैडमिंटन, डांस, म्युजिक, योगा, स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभिभावकों की मांग पर 1 जून से स्विमिंग, ताइक्वांडो, डांस, म्युजिक का पहली बार समर कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए शाम 5.15 से 6.15 तक और फैमली के लिए 7.15 से 8.15 तक कैंप आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय पदक विजेता कोच केशव नारायण गुप्ता के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका पंजीकरण 27 जून से किया जाएगा। कैंप के लिये इच्छुक लोग सत्येंद्र सिंह यादव (8090333726) और प्रभु नाथ (9451786047) से संपर्क कर सकते हैं।