- पार्क में में निर्मित फुटसल ग्राउंड को खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया
कानपुर, 27 मार्च। नगर निगम द्वारा शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में निर्मित फुटसल ग्राउंड को खिलाड़ियों के लिए नियमित अभ्यास व प्रतियोगिताओं के लिए खोल दिया गया है। खिलाड़ियों के अभ्यास एवं प्रतियोगिता नगर निगम के समन्वय से डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन कानपुर नगर की देखरेख में आयोजित कराई जाएगी।
शुक्रवार को फुटसल ग्राउंड का ताला क्षेत्रीय पारसद विनोद शुक्ला एवं फुटबॉल सचिव अजीत सिंह द्वारा खोला गया। इस अवसर पर हॉकी सचिव टीपी सिंह, नेशनल खिलाड़ी आसिफ इकबाल,अमित नारंग, बलविंदर सिंह, शरद जैसवाल, प्रशांत सिंह और प्रदीप मिश्र मौजूद थे।