मिल्खा की तर्ज पर अब भाग जयप्रकाश भाग

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता जयप्रकाश ने मुंबई में 24 घंटे कंटिन्यू अल्ट्रा स्टेडियम रन में जीता रजत पदक

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) के छात्र एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी जयप्रकाश सिंह ने मुंबई (महाराष्ट्र) में 10 -11 जून को आयोजित 24 घंटे कंटिन्यू अल्ट्रा स्टेडियम रन मे जयप्रकाश सिंह ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को एनईबी स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से मुंबई विश्वविद्यालय के सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर आयोजित किया गया। ताइवान में होने वाले विश्व चैंपियनशिप का अभी एक क्वालीफाई राउंड बेंगलुरु में होना है, जिसके लिए जयप्रकाश को वापस लौटते ही फिर से तैयारी मे लगना होगा। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में विजेता होने का श्रेय विश्वविद्यालय परिवार को जाता है जयप्रकाश जी अयोध्या के रेतिया मोहल्ला के मूल निवासी हैं।

Leave a Comment