अब सीएसजेएमयू में भी तैयार होंगे भविष्य के तीरंदाज

 

  • सीएसजेएमयू में खेलो को बढ़ावा देने के लिए 15 दिवसीय ट्रायल/कोचिंग कैम्प का आयोजन

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में खेलो को बढ़ावा दिए जाने के लिए अन्तरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधित्व हेतु बुधवार से शारीरिक शिक्षा विभाग स्थित आर्चरी लॉन में 15 दिवसीय ट्रायल/कोचिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। यह ट्रायल और कोचिंग कैम्प पूरी तरह निशुल्क होगा। यहां भविष्य के तीरंदाजों को तैयार किया जाएगा। मालूम हो कि सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के दिशा निर्देशों के अनुपालन में यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी की टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले रही है, जबकि कई प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी कैंपस में की जा रही है। 

Leave a Comment