नोएडा सुपरकिंग्स की जीत का छक्का, कानपुर सुपरस्टार्स की एक और करारी हार

 

 

  • नोएडा ने गोरखपुर लायंस को 7 विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह तो बारिश से प्रभावित मैच में कानपुर को मेरठ के खिलाफ 4 रनों से झेलनी पड़ी शिकस्त

कानपुर। यूपी टी-20 लीग में एक ओर जहां नोएडा सुपरकिंग्स की जीत का सिलसिला जारी है तो वहीं मेजबान कानपुर की हार का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को नोएडा सुपरकिंग्स ने बेहदर रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर लायंस को 7 विकेट से पटखनी देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया तो वहीं बारिश से प्रभावित मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स को मेरठ मैवेरिक्स के हाथों 4 रन से हार झेलनी पड़ी।

 

ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकली आग।

 

बारिश से प्रभावित मैच में ऋतुराज और रिंकू की आतिशी पारी
कानपुर और मेरठ के बीच बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले मैच 9-9 ओवर का था, जिसमें मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज शर्मा (47) और रिंकू सिंह (22) की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 2 विकेट पर 103 रन बनाए। दूसरी पारी में फिर से बारिश होने के चलते कानपुर सुपरस्टार्स को 6 ओवर में 79 रनों का लक्ष्य दिया गया। हालांकि कानपुर सुपरस्टार्स की टीम समीर रिजवी (38) की पारी के बावजूद निर्धारित ओवर्स में 6 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। यश गर्ग ने 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ मेरठ मैवेरिक्स अंकतालिका में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं कानपुर सुपरस्टार्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर कायम है।

समर्थ ने फील्ड में भी दिखाया गजब का टेंपरामेंट।

 

समर्थ, अलमास और आदित्य ने दिखाया जलवा
दूसरे मुकाबले में गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल के तूफानी 85 रनों की मदद से 6 विकेट पर 182 रन बनाए। ध्रुव के साथ अभिषेक गोस्वामी ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम बिखर गई। सर्वाधिक 3 विकेट नमन तिवारी ने लिए। इसके जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स ने समर्थ सिंह (50) और अलमास शौकत व आदित्य शर्मा (दोनों 46-46) के खेल की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर जीत हासिल की। प्रशांत वीर ने भी 25 रन बनाए और आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट के रूप में चौका लगाकर टीम को सीजन की छठवीं जीत दिलाई। इस जीत के साथ 12 अंक लेकर नोएडा सुपरकिंग्स की टीम क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। वहीं गोरखपुर लायंस मात्र 2 अंकों के साथ अब भी सबसे निचले पायदान पर है।

Leave a Comment