अंतिम लीग मैच में भी हारा नोएडा सुपरकिंग्स

 

  • काशी रुद्रास के हाथों रोमांचक मुकाबले में झेलनी पड़ी 2 विकेट से हार, यूपी टी20 में अब सेमीफाइनल्स की शुरुआत 

कानपुर। एक समय अपराजित नजर आ रही नोएडा सुपरकिंग्स की टीम को यूपी टी20 लीग में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वो भी अपने अंतिम लीग मुकाबले में। नोएडा सुपरकिंग्स को काशी रुद्रास ने रोमांचक मुकाबले में 4 गेंद शेष रहते 2 विकेट से हरा दिया। नोएडा सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह फ्लाप रही और 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 112 रन बना सकी। यदि भुवनेश्वर कुमार अंत में 39 रनों की पारी नहीं खेलते तो उसका इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल था। इसके अलावा आदित्य शर्मा ने 21 और अलमास शौकत ने 18 व कप्तान नितीश राणा ने 13 रन का योगदान दिया। सुवरत प्रसाद तिवारी ने मात्र 17 रन देकर टीम के टॉप ऑर्डर को झकझोरते हुए 4 विकेट चटकाए, वहीं शशांक अवस्थी ने भी दो विकेट लिए। जवाब में काशी रुद्रास के लिए भी लक्ष्य आसान नहीं रहा। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कप्तान प्रिंस यादव (नाबाद 46) की पारी की बदौलत काशी की टीम 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। नोएडा की ओर से भुवनेश्वर ने 3 और प्रशांत वीर ने 3 विकेट लिए।

अब सेमीफाइनल की बारी 
यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को लीग चरण समाप्त हुआ। छह टीमों में चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी। जिसमें मेरठ मेवरिक्स ने टॉप पर रहते हुए 15 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। 13 अंकों के साथ नोएडा सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर, दस अंक व बेहतर रन रेट के आधार पर काशी रुद्रास तीसरे तथा लखनऊ भी दस अंक लेकर चौथे स्थान पर रही। शुक्रवार को अब ये चारों टीमें शनिवार को होने वाले फाइनल के लिए भिड़ेंगी। जिसमें पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से नोएडा और काशी के बीच खेला जाएगा। वहीं सायं 7.30 बजे से मेरठ और लखनऊ की टीमें आमने-सामने होंगी।

Leave a Comment