- इंडिया टीम ट्रायल 2 में शानदार प्रदर्शन, नेशनल रैंकिंग में 12वां स्थान
Kanpur 23 February: कानपुर की प्रतिभाशाली राइफल शूटर संगीता सिंह ने अपनी उत्कृष्ट निशानेबाजी से उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने इंडिया टीम ट्रायल 2 (डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली) में 631.0/600 स्कोर अर्जित कर राज्य में टॉप रैंक और नेशनल रैंकिंग में 12वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के शीर्ष निशानेबाजों ने भाग लिया।
परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी से किया यूपी का प्रतिनिधित्व
संगीता “द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी, कानपुर” की सबसे प्रतिभाशाली शूटर हैं। उनके कोच एवं एकेडमी के सचिव अमर निगम ने संगीता के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “संगीता ने गजब की निशानेबाजी का प्रदर्शन किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।”
67वीं नेशनल चैंपियनशिप में भी किया था कमाल
25 से 31 दिसंबर 2024 को भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल चैंपियनशिप में भी संगीता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था।
परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के अन्य चयनित शूटर
इस नेशनल चैंपियनशिप में 8 अन्य शूटर भी चयनित हुए थे:
राइफल श्रेणी: सिद्धि विनायक, यशवर्धन तिवारी, वान्या जिंदल, रेयांश कुशवाहा, सूरज कुशवाहा
पिस्टल श्रेणी: दर्श चौहान, तनिष्क श्रीवास्तव, केशव सोनी
अगली चुनौती: कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप
अप्रैल में आयोजित होने वाली कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप के लिए सिद्धि विनायक, वान्या जिंदल, यशवर्धन तिवारी और केशव सोनी को चयनित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना
कोच अमर निगम ने संगीता को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “संगीता जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलती नजर आएंगी और अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करेंगी।”