3rd रैपिड चेस टूर्नामेंट में चमके निरंजन, विनायक, तनिश, आराध्या और वी. कनिषा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

 

  • उन्नाव जिले भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने फिडे नियमों पर खेले गए 5 राउंड में दिखाया शानदार प्रदर्शन

 

 

उन्नाव/कानपुर, 17 नवंबर।

डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मां शक्ति योग साधना केंद्र में आयोजित 3rd रैपिड चेस टूर्नामेंट में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर अपना कौशल दिखाया। पाँच राउंड तक चले इस शानदार मुकाबले का संचालन फिडे के नियमों के तहत स्विस सिस्टम में हुआ।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह और लईक अहमद खान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
चीफ आर्बिटर सतेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

कोषाध्यक्ष कपिल पांडेय ने कहा कि छोटे बच्चों को चेस के लिए प्रोत्साहित किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि उनकी मानसिक क्षमता और रणनीतिक कौशल का विकास हो सके।

ओपन केटेगरी (Open Category)

प्रथम: निरंजन मोहंती, केंद्रीय विद्यालय

द्वितीय: रुद्र शुक्ला, केंद्रीय विद्यालय

तृतीय: अनुव्रत तिवारी, उन्नाव

अंडर–15 बालक (Under 15 Boys)

प्रथम: विनायक साहू, गंगा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर

द्वितीय: श्रेयांश, डीपीएस

तृतीय: सूर्यांश सिंह, माउंट लिट्रा जी

अंडर–15 बालिका (Under 15 Girls)

प्रथम: आराध्या सिंह तोमर, डीपीएस

द्वितीय: गुनिका दास, वीरेंद्र स्वरूप

बेस्ट विमेन (Best Women)

प्रथम: वी. कनिषा, वीरेंद्र स्वरूप

अंडर–10 बालक (Under 10 Boys)

प्रथम: तनिश, केंद्रीय विद्यालय

द्वितीय: पारस मौर्या, हाई टेक पब्लिक स्कूल

तृतीय: रौनव शुक्ला, वीरेंद्र स्वरूप

प्रतियोगिता संचालन टीम का उत्कृष्ट योगदान

निर्णायक मंडल में रश्मि मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, उत्कर्ष बाजपेई, वात्सल्य शुक्ल ने चीफ आर्बिटर का सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, रत्नेश श्रीवास्तव, रूपा शुक्ला, कृष्ण प्रताप सिंह, जीवा, हेमंत मिश्रा, विजय कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment