खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीगेम्स की तलवारबाजी में कानपुर के नीलेश बने टेक्निकल ऑफिशियल

 

  • गुवाहाटी, असम में 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

कानपुर। गुवाहाटी, असम में 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तलवारबाजी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल पद पर कानपुर निवासी नीलेश मौर्य (NIS) चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी एवम् प्रशिक्षक नीलेश मौर्य पुत्र सीता शरण मौर्य श्याम नगर कानपुर के निवासी हैं। संघ ने बताया की नीलेश मौर्य ने 2013 से 2019 तक कानपुर का मान एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ाए रखा। 2021 में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटियाला से तलवारबाजी में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद नीलेश अपने साथ तलवारबाजी में अनुभव और दक्षता का ख़ज़ाना लेकर आए। उनके समर्पण और विशेषज्ञता नें उन्हें तलवारबाजी संघ के भीतर एक विशेष पहचान दिलाई है, जिससे उन्हें खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के आगामी संस्करण के लिए तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए अधिकारियों को टीम में एक मूल्यवान सदस्य बनाया गया है।

अभी तक नीलेश से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी 25 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक पा कर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय एवम् खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कर चुके हैं। कानपुर तलवारबाजी संघ की अध्यक्ष मधु प्रधान, कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल एवम् संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दे कर नीलेश मौर्य का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया कि नीलेश मौर्य की नियुक्ति तलवारबाजी में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और निष्पक्षता और खेल कौशल की भावना को बनाए रखने के हमारे समर्पण की पुष्टि करती है।

Leave a Comment