न्यू राहुल स्वीट्स ने जीता नारायणा एपीएल अंडर 16 सीजन 5 का खिताब

 

  • फाइनल में आरएलबी केशवपुरम को 7 विकेट से किया पराजित
  • देवांश तिवारी को मिला मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब
  • हार्दिक मिश्रा को प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर के रूप में किया गया सम्मानित

कानपुर, 15 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा एपीएल अंडर 15 सीजन 5 का फाइनल मुकाबला शनिवार को राहुल स्वीट्स और आरएलबी केशवपुरम के बीच नारायणा ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में न्यू राहुल स्वीट्स ने 7 विकेट से जीतकर खिताब और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

न्यू राहुल स्वीट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और आरएलबी केशवपुरम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसका यह निर्णय तब गलत साबित होता नजर आया, जब आरएलबी केशवपुरम की टीम ने 30 ओवर में 184 रन ठोंक दिए। रमन यादव ने 50, सत्यम सिंह ने 48 रन बनाए। न्यू राहुल स्वीट्स के देवांश तिवारी ने 3 विकेट लिए। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू राहुल स्वीट्स की टीम ने 29.3 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर सभी को चौंका दिया। उसके लिए अविनाश यादव ने 64, अनुज ने 42 और देवांश तिवारी ने 33 रन बनाए। सारिब खान ने 2 विकेट चटकाए।

देवांश तिवारी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि उन्हें प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं हार्दिक मिश्रा को बेस्ट बॉलर चुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उमेश पालीवाल, कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, एडवोकेट पंकज दीक्षित, कुलदीप यादव के कोच कपिलदेव पांडे,सुशील मिश्रा, मोहित अग्रवाल, प्रदीप सालवान, नीरज शर्मा और इति चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment