देवांश के हरफनमौला खेल से न्यू राहुल स्वीट्स फाइनल में

 

  • APL-U-16 सीजन-5 के मुकाबले में 16 टू 60 क्लब को 118 रनों के भारी अंतर से हराया
  • दूसरे मैच में RLB केशवपुरम ने कानपुर वारियर्स को 70 रनों से हरा दिया। 

कानपुर, 12 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा APL-U-16 सीजन-5 के तहत बुधवार को खेले गये मुकाबले में नई राहुल स्वीट्स ने 16 टू 60 क्लब को 118 रनों के भरी अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।

 

16 टू 60 क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यू राहुल स्वीट्स ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 255 रन बनाये। अनुज सिंह 88 और देवांश तिवारी ने 85 रन बनाए। 16 ट्र 60 के हार्दिक मिश्रा ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 16 टू 60 क्लब की टीम 29.5 ओवरो में 137 रन बनाकर आल आउट हो गयी। आरुष कश्यप ने 51 और ईशान ने 38 रन बनाए। न्यू राहुल स्वीट्स के साहिल श्रीवास्तव ने 4 विकेट और देवांश तिवारी ने 3 विकेट लिये। मैन आफ द मैच देवांश तिवारी को प्रदान किया गया।

दिन के दूसरे मैच में RLB केशवपुरम ने कानपुर वारियर्स को 70 रनों से हरा दिया। नारायना ग्राउड पर टॉस जीतकर कानपुर वारियर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। R.L.B केशवपुरम ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 195 रन बनाए। शाश्वत कुमार ने 48 रन, आयुश पांडे ने 46 रन बनाये। कानपुर वारियर्स के गेंदबाज अभय सिंह ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर वारियर्स की टीम 20.2 ओवरों में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। दिर्गराज सिंह ने 33 और यशवीर ने 25 रन बनाये। क्रिशना पुरी ने 5 विकेट लिये। मैन आफ़ द मैच क्रिशना पुरी को दिया गया।

Leave a Comment