न्यू राहुल स्वीट्स और पटेल प्रॉपर्टी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • केएसपीएल के बैनर में चल रहे रॉयल कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई कानपुर पैंथर और जीटीबी वॉरियर्स

कानपुर, 14 मार्च। केएसपीएल के बैनर में चल रहे रॉयल कप में गुरुवार को न्यू राहुल स्वीट्स और पटेल प्रॉपर्टी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। डॉ.भीमराव अंबेडकर HAL ग्राउंड पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में न्यू राहुल स्वीट्स का मुकाबला कानपुर पैंथर्स से हुआ जिसमें कानपुर पैंथर्स मात्र 35 रन बना पाई। सुशील राय ने 4 विकेट लिए और नीरज शर्मा ने 3 विकेट लिए। न्यू राहुल स्वीट्स ने 5 ओवरों में इस लक्ष्य को 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में GTB वॉरियर्स का सामना पटेल प्रॉपर्टी से हुआ। GTB वॉरियर्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। मनिंदर सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर पटेल प्रॉपर्टी को 7 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इस नाकआउट टूर्नामेंट के आयोजक गौरव फर्नीचर और GTB हॉस्पिटल हैं। इसकी इनामी राशि 51000 रुपए है।

Leave a Comment