स्काउट गाइड की नई जिला कार्यकारिणी गठित

 

कानपुर। बच्चों में सेवा, अनुशासन, समर्पण, खेल खेल में सीखना और कर्तव्यशील बनाने का माध्यम स्काउटिंग है। स्कूलों में स्काउटिंग को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर की सचिव प्रज्ञा सिंह की संस्तुति पर जिला मुख्यायुक्त और मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने यू पी बोर्ड और सी बी एस ई बोर्ड के चुने हुए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को लेकर जिले की नई कार्यकारिणी गठित की।भारत स्काउट और गाइड कानपुर के संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने जानकारी दी कि ब्रज मोहन सिंह और डॉ. स्मित तिवारी को आयुक्त स्काउट और गाइड बनाया गया है। डॉ.पंकज शुक्ला और शारदा शुक्ला को एडल्ट आयुक्त, राकेश राम त्रिपाठी और ज्योति विज को कब और बुलबुल का आयुक्त बनाया गया है। अमर सिंह चौहान, राजा मोहन, आर के चौरसिया, पी सी त्रिपाठी मुख्यालय आयुक्त स्काउट और रामरानी पालीवाल, सविता यादव, ममता त्रिवेदी, मिथलेश पांडे को मुख्यालय आयुक्त गाइड की जिम्मेदारी दी गई है। जिला कोषाध्यक्ष के पद पर ट्रेजरी ऑफिसर प्रांजल नागाइच नियुक्त किए गए हैं। सहायक जिला आयुक्त स्काउट में राजेश साइमन, डॉ सरस कुमार तिवारी, संजय त्रिपाठी, सौरभ भट्ट, मनोज कुमार पटेल, विष्णु पाल विद्यार्थी, राम जी कटियार, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार पांडेय और राम जतन वर्मा तथा सहायक जिला आयुक्त गाइड ने जयश्री मठपाल, पूनम, शिखा निगम, नीतू शर्मा, रेखा सेन, कृष्णा चौहान, अंजू कनौजिया, डॉ हरमीत कौर भल्ला, डॉ गुरचरण कौर और अंजू सिंह अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्काउटिंग को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड में लाल जी यादव व सुषमा पांडे तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट और गाइड में अनुज कुमार गुप्ता व लक्ष्मी साहू नियुक्त की गई है।

Leave a Comment