- वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित संडे क्रिकेट लीग सीजन-20: कानपुर के विभिन्न ग्राउंड्स पर खेले गए 6 मुकाबले
Kanpur 27 October: वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित संडे क्रिकेट लीग सीजन-20 में रविवार को कानपुर के विभिन्न ग्राउंड्स पर 6 मुकाबले खेले गए। इनमें नीरज पांडे और सारिम में अपने खेल से अपनी टीमों को जीत दिलाई।
पहला मुकाबला पी० ए० सी० ए ग्राउंड पर मूनलाईट और एच० डी० सी के बीच खेला गया। सरीम अंसारी के 72 रनों की बदौलत एच० डी० सी ने तीन विकेट से मैच जीत लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
दूसरा मुकाबला पी० ए० सी० – बी ग्राउंड पर फाल्कंस और सीजी के बीच हुआ। सलमान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत फाल्कन ने 125 रनों से बड़ी जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
केवी कैंट में खेले गए तीसरे मैच में ट्राईडेंट ने एस एस क्रिकेटर्स को 9 विकेट से हराया। ट्राईडेंट के सिद्धार्थ सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने यह एकतरफा जीत दर्ज की।
चौथा मैच पुलिस लाइन ग्राउंड पर मार्कोस और जीसी इलेवन के बीच खेला गया। मार्कोस के नीरज शाक्य के योगदान से टीम ने 48 रनों से जीत हासिल की, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवां मुकाबला रामकली स्टेडियम में यूनिक क्लब और आरसीबी के बीच खेला गया। यूनिक क्लब ने आरव की घातक गेंदबाजी के दम पर 51 रनों से जीत दर्ज की, जिसमें आरव की भूमिका निर्णायक रही।
एबी ग्राउंड पर छठवां और आखिरी मैच कानपुर क्रिकेटर्स और रॉयल 11 के बीच हुआ। रॉयल 11 ने रिजवान अंसारी की हैट्रिक की बदौलत चार विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने सभी मैचों की जानकारी दी।