- शीलिंग हाउस स्कूल में एन.सी.ई.आर.टी. रीजनल प्री-योगा ओलंपियाड 2025 का भव्य आयोजन
- योग, स्वास्थ्य और आत्मचेतना का संगम बना प्रतियोगिता का मंच
कानपुर, 3 मई।
शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर में आज एन.सी.ई.आर.टी. रीजनल प्री-योगा ओलंपियाड 2025 का सफल आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों—झांसी, मेरठ, लखनऊ और कानपुर—से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्ग में प्रतिभागियों ने दिखाया अद्भुत कौशल
यह प्रतियोगिता पारंपरिक योगासन से भिन्न रही—जिसमें आसनों के साथ प्राणायाम और क्रियाओं का भी समावेश किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि व जागरूकता उत्पन्न करना रहा।
प्रतियोगिता परिणाम (वर्गानुसार)
अंडर-14 बालक वर्ग
- प्रथम: अर्नव दुबे (कानपुर नार्थ)
- द्वितीय: मयंक (मेरठ)
- तृतीय: श्रीयांश (मेरठ)
अंडर-14 बालिका वर्ग
- प्रथम: प्रतिष्ठा सिंह (कानपुर नार्थ)
- द्वितीय: ईशान्वी रस्तोगी (कानपुर नार्थ)
- तृतीय: अभव्या त्रिपाठी (कानपुर नार्थ)
अंडर-17 बालक वर्ग
- प्रथम: अमोघ मिश्रा (कानपुर नार्थ)
- द्वितीय: अरविंधा (मेरठ)
- तृतीय: अंश (मेरठ)
अंडर-17 बालिका वर्ग
- प्रथम: अनुभवी पाल (कानपुर नार्थ)
- द्वितीय: मनाल उस्मानी (कानपुर नार्थ)
- तृतीय: अनन्या (कानपुर नार्थ)
आयोजन की शोभा बढ़ाने पहुंचे विशिष्ट अतिथि और योग विशेषज्ञ
मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री परवेज एफ. रुस्तम जी, वाइस चेयरमैन श्री एस. के. धवन, सचिव एवं कोषाध्यक्ष श्री एम. एल. शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अलका माली तथा विशेष अतिथि डॉ. एस. एल. यादव (आई.आई.टी. कानपुर) एवं योग संघ के महासचिव आचार्य विपिन पथिक ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर आयोजन को गरिमा प्रदान की।
योग केवल अभ्यास नहीं, जीवन जीने की कला: प्रधानाचार्या मेहरोत्रा
प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का मूल है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता की भूरी-भूरी सराहना की।
यह प्रतियोगिता पारंपरिक योगासन से भिन्न रही—जिसमें आसनों के साथ प्राणायाम और क्रियाओं का भी समावेश किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि व जागरूकता उत्पन्न करना रहा।
स्वागत गीत और योग नृत्य ने जीता सभी का मन
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं योग नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन
प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी 22 मई को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में प्रतिभाग करेंगे। उन्हें प्रबंधन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन समारोह का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा के धन्यवाद ज्ञापन और शुभकामनाओं के साथ हुआ।