स्वच्छता रैली निकालकर एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

 

 

कानपुर। शनिवार 30 सितंबर को डीडी विद्या निकेतन एजूकेशन सेंटर चकेरी के 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक तारीख, एक घंटा श्रम सेवा पर एनसीसी कैडेट्स एक द्वारा स्वच्छता दौड़, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन, स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही पीएम के संदेश को भी लोगों तक पहुंचाया और उन्हें श्रमदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, मोहन तिवारी, शुभम तिवारी, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, सुलोचना यादव, राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।

इसी तरह, कानपुर कैंटोमेंट्स बोर्ड सिल्वर ओक स्कूल में भी छात्र व छात्रों की स्वच्छता दौड़ कराई गई। कैडेट के द्वारा स्लोगन बोलते हुए लोगों को रविवार को एक घंटा श्रम सेवा के लिए जागरूक किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य माया देवी, अंजू देवी, आशा देवी, सत्येंद्र सिंह यादव, स्नेहा यादव, सुमित यादव, मनोज, कीर्ति सिंह, सीमा दीक्षित, एकता जायसवाल उपस्थिति रहे।

Leave a Comment