34 इवेंट के 4 वर्गों में स्विमंग स्किल दिखाएंगे शहर के तैराक

 

कानपुर। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैनावती मार्ग कानपुर एवं जिला तैराकी संघ के समन्वय से आगामी 14 अक्टूबर को एक दिवसीय तैराकी (स्विमिंग) प्रतियोगिता स्कूल प्रांगण में आयोजित होगी। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या मलिका अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीबीएसई, आईसीएससी, आईएससी, एवं यूपी बोर्ड के बालक एवं बालिका जो कि कुल 34 इवेंट के चार वर्गों (6 वर्ष, 8 वर्ष, 10 वर्ष व 12 वर्ष) मे भाग लेंगे। प्रतियोगिता 14 अक्टूबर प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगी।  प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। शेष जानकारी के लिए आरडी पॉल (एचओडी स्पोर्ट्स) से 8840882355 एवं स्कूल ऑफिस से 9336314445 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment