- धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़
कानपुर, 12 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर स्पार्क क्लब के तत्वावधान में आयोजित 3rd स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेशनल यूथ क्लब एवं आदर्श क्लब के बीच खेला गया।
आदर्श क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और नेशनल यूथ क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरुष कश्यप ने शानदार 112 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि दिव्यांशु पांडे ने 67 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आदर्श क्लब की ओर से रवि यादव और आलोक सिंह को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श क्लब की टीम नेशनल यूथ क्लब की सटीक गेंदबाजी के सामने मात्र 150 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अश्विल सचान ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। नेशनल यूथ क्लब की ओर से दिव्यांशु पांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि धनेश चौहान और अभिषेक राय को दो-दो विकेट मिले।
इस प्रकार नेशनल यूथ क्लब ने यह मुकाबला 121 रनों से अपने नाम किया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले दिव्यांशु पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री हनुमंत राय द्विवेदी (एडवोकेट) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उक्त जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दी।