साहिल के शतक से नेशनल यूथ बना विजेता

 

  • बी डिवीजन के फाइनल मैच में अशोका ज्योति को 57 रनों से किया पराजित
  • साहिल मौर्य ने बनाए नाबाद 102 रन और झटके 2 विकेट

कानपुर, 4 मई। के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्र्तगत खेले गये ‘बी’ डिवीजन के फाइनल मैच में नेशनल यूथ ने साहिल मौर्य (102 नाबाद), अभिषेक भरतिया (54 नाबाद), राम बाबू सिंह (19 रन पर 3 विकेट) एवं साहिल मौर्य (14 रन पर 2 विकेट) की बदौलत अशोका ज्योति को 57 रनों से पराजित कर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।:

कानपुर साउथ-ए मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ ने 40 ओवर में 5 विकेट 235 रन बनाए। राधेश्याम गुप्ता ने 38, साहिल मौर्य ने नाबाद 102 एवं अभिषेक भरतिया ने नाबाद 54 रन बनाए। युवराज सिंह ने 3 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में अशोका ज्योति 36.4 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गई। दिव्यांशु पाण्डे ने 56, युवराज सिंह ने 31 एवं मनिन्दर सिंह नेव18 रन का योगदान दिया। राम बाबू सिंह ने 19 पर 3, साहिल मौर्य ने 14 पर 2, अमन सिंह नेब42 पर 2 एवं अनिमेष मेहरोत्रा ने 42 रन पर 2 विकेट झटके। 

 

Leave a Comment