- अंडर 16 ट्रायल मैच में केसीए एफ को 26 रनों से हराया, केसीए ‘डी’ ने केसीए सी को 44 रनों से शिकस्त दी
कानपुर, 4 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-16 ट्रायल मैच के अन्र्तगत खेले गये मैचों में केसीए ई ने केसीए एफ को 26 रनों से हरा दिया, जिसमे अभिषेक के शतक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं एक अन्य मैच में केसीए ‘डी’ ने केसीए सी को 44 रनों से शिकस्त दी।
सप्रू मैदान में केसीए ‘ई’ ने 32.3 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाए। अभिषेक ने 103 एवं गौरांश बाजपेयी ने 67 रन बनाए। आयुष कुमार ने 27 पर 3 एवं विशाल प्रजापति ने 25 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में केसीए-‘एफ’ की टीम 38.3 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। उत्कर्ष तिवारी ने 44, हरिओम यादव ने 42, देवांश गुप्ता ने 39 एवं संजय तिवारी ने 36 रन का योगदान दिया। आदित्य वर्मा ने 24 पर 2 एवं मनु सिंह ने 25 रन पर 2 विकेट लिए।
रामकली मैदान में केसीए-‘डी’ ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। निगम वर्मा ने 62, हर्ष शुक्ला ने 19 एवं आयुष पाण्डे ने नाबाद 51 रन बनाए। अर्नव कुलकर्णी ने 24 पर 2 एवं हुसैन रजा ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में केसीए-‘सी’ की टीम 28.3 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। सत्यम सिंह ने 57 एवं हुसैन रजा ने नाबाद 15 रन बनाए। साहिल श्रीवास्तव ने 12 पर 3, मो०ईशान खान ने 24 पर 3 एवं उत्कर्ष मिश्रा ने 14 रन पर 1 विकेट झटका।