कानपुर, 18 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं खेरापति एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम राजेन्द्र कुमार कुरील स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैचों में नेशनल यूथ एवं प्रिन्स क्लब ने विजयी आगाज किया। केडीए के नगर नियोजक मनोज कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पालिका मैदान पर खेले गए पहले मैच में नेशनल यूथ ने भारत क्लब को 4 विकेट से हराया। भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकट पर 115 रन बनाए। त्रिभुवन दीक्षित ने 35 एवं शिवा राजपूत ने 31 रन का योगदान किया। अभिषेक राय ने 21 रन पर 3 एवं सौरभ दीवान ने 26 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में नेशनल यूथ ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन बनाकर विजय दर्ज की। वैभव ने 30, वंश निगम ने 26 एवं अभिषेक भारती ने नाबाद 16 रन बनाए, वहीं अखिलेश सिंह ने 18 रन पर 2 विकेट झटके। अभिषेक राय को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
दूसरे मैच में प्रिन्स क्लब ने खेरापति एथलेटिक्स को 6 विकेट से मात दी। खेरापति एथलेटिक्स की टीम 19 ओवर में 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। शंशांक सिंह ने 25 एवं देवेन्द्र ने 17 रन बनाए। पंकज कुमार ने 10 पर 3, करन पाल ने 13 पर 2 एवं अमित वर्मा ने 17 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में प्रिन्स क्लब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। विनीत नागर ने 40, आदर्श सोनकर ने 17 एवं करन पाल ने नाबाद 11 रन बनाए। विकास भरतिया ने 14 रन पर 2 विकेट लिए। पंकज कुमार को मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार दिया गया।