- तकनीकी मार्गदर्शन के साथ सभी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कानपुर, 5 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, इंडिया ताइक्वांडो और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय रेफरी एवं तकनीकी सेमिनार का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। सेमिनार के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, महामंत्री, कानपुर ओलंपिक संघ ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
तकनीकी विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
सेमिनार में श्री पीटर फर्नांडिस और येन ली ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया और प्रतिभागियों की परीक्षा ली। उन्होंने ताइक्वांडो के नियमों, रेफरी के निर्णयों और तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही आकर्षण का केंद्र
समापन सत्र में डॉ. रुचि सेठ, विद्या जी और श्याम लगानी जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा ने किया, जबकि आभार व्यक्त सतीश ने किया। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
ओलंपिक संघ ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी और प्रशिक्षकों के कौशल विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। आगामी प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए इस प्रकार के आयोजन लगातार जारी रहेंगे।