मानसिक दिव्यांग नेशनल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कल से

 

  • प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के अलग अलग राज्यों से टीमों का शहर में आगमन शुरू

कानपुर। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के बैनर तले आयोजित होने वाली नेशनल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल में आयोजित होगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पेशल ओलिंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिका नड्डा जी करेंगी। कार्यक्रम में नगर से सांसद सत्यदेव पचौरी, समस्त विधायक एवं नगर के खेल से जुड़े हुए संगठन, मानसिक दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवी संस्था और डॉक्टर्स आदि सम्मलित होंगे।  

प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के अलग अलग राज्यों से टीमों का शहर में आगमन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अभिषेक चतुर्वेदी (निदेशक ऐन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स), संजीव पाठक, मुकेश शुक्ल ने बताया कि चैंपियनशिप में लगभग 225 खिलाड़ियों कि अलग अलग राज्यों से आना सुनिश्चित हुआ हैं। सभी टीम ISCON मंदिर स्थित गेस्ट हाउस में रह रही हैं।

मानसिक दिव्यांगता के समर्थन में मानव श्रृंखला

स्पेशल ओलिंपिक भारत एवं पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के सहयोग से मानसिक दिव्यांगता वाले खेल खिलाड़ियों के समर्थन हेतु एक वृहद मानव श्रृंखला “Walk for Inclusion ” का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद कानपुर नगर सत्यदेव पचौरी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मल्लिका नड्डा करेंगी। उपरोक्त मानव श्रृंखला में ऐन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के 1000 छात्र छात्राये तथा नगर के करीब 15 से 20 अन्य विद्यालय के हज़ारो बच्चो / शिक्षकों के सम्मिलित होने कि सम्भावना है। उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया हैं। दिव्यांग कल्याण विभाग भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। इसी क्रम में नगर में चलने वाले सभी स्वयंसेवी संथाये जो मानसिक दिव्यांगता के क्षेत्र में काम कर रही हैं वो भी अपने अपने सदस्यों के साथ आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

Leave a Comment