- प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों के प्रसिद्ध विद्यालयों के 400 से अधिक छात्राओं की होगी प्रतिभागिता
कानपुर। शीलिंग हाउस स्कूल में शुक्रवार को चार दिवसीय नेशनल गर्ल्स खो खो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। संगीता भाटिया (डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ काउंसिल) ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि संगीता भाटिया, किम नोबेल (चीफ ऑब्जर्वर आफ सीआईएससीई स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स) विद्यालय के चेयरमैन परवेज एफ रुस्तम, वाईस चेयरमैन एसके घवन, सचिव एवं कोषाध्यक्ष एम एल शुक्ला, प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा, उप प्रधानाचार्या अलका माली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया किया गया।
प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों के प्रसिद्ध विद्यालयों के 400 से अधिक छात्राओं की प्रतिभागिता रही। विभिन्न प्रांतो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड गुजरात, राजस्थान कर्नाटक महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर भारत उड़ीसा, तमिलनाडु पुडुचेरी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल एवं केरल आदि से आए बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों का आगमन हुआ।प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा ने देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों का स्वागत तथा उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में खेल के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का होना आवश्यक है।
टूर्नामेंट के प्रारंभ होने की घोषणा मुख्य अतिथि संगीता भाटिया द्वारा की गई। राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को प्रस्तुत करने वाली स्वर्ण पदक विजेता प्रार्थना टंडन ने खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए मशाल को प्रज्ज्वलित कर आगे बढ़ाया। सभी टीमों के लहराते ध्वज सभी को गौरवान्वित कर रहे थे। प्रतिभागियों के कदमताल ने सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया।
विद्यालय की छात्राओं ने अपनी योगा प्रस्तुती से सभी का मन आकर्षित कर लिया। स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर के अनेक वीर शहीद जो इतिहास के पन्नो से ओझल हो गये पर सभी कानपुर वासियो की स्मृति मे आज भी हैं। इसी से संबंधित एक नाट्य मंचन का प्रस्तुतीकरण हुआ जिसने सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे शर्मिला नंदी (वीरेंद्र स्वरुप एजूकेशन सेंटर की डायरेक्टर), फादर मेलविन विलसन (साउथ जोन कोऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्य), सुधीर भाटिया (सेक्रेटरी ऑफ एएसआईएससी) आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।