- 36वीं सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में 7वां स्थान हासिल कर कानपुर को किया गौरवान्वित
Kanpur 03 January: कानपुर के नरेन्द्र शाह ने बैडमिंटन अंपायरिंग में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कठिन चयन प्रक्रिया को पार करते हुए कानपुर के छठे राष्ट्रीय ग्रेड-2 बैडमिंटन अंपायर बन गए हैं। हाल ही में चेन्नई में आयोजित 36वीं सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में फाइनल इवैल्यूएशन के दौरान नरेन्द्र ने देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया।
कठिन परीक्षा प्रक्रिया को किया पार
नेशनल ग्रेड-2 बैडमिंटन अंपायर बनने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है।
- 1. प्रीलिम्स परीक्षा: पंचकुला, हरियाणा में आयोजित 46वीं इंडियन मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 के दौरान हुई। इसमें लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया गया।
- 2. फाइनल इवैल्यूएशन: चेन्नई में आयोजित हुआ। इसमें भी लिखित, प्रैक्टिकल और साक्षात्कार के कड़े मूल्यांकन से गुजरना पड़ा।
कानपुर से शुरुआत, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
- नरेन्द्र शाह ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत 2013 में कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता से की थी।
- 2018 में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय अंपायर परीक्षा में सफलता हासिल की।
- राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रेड-2 अंपायर परीक्षा के लिए नामांकित किया गया।
कानपुर के लिए गर्व का क्षण
नरेन्द्र शाह वर्तमान में नवाबगंज निवासी हैं और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, सर्वोदय नगर में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. ए.के. अग्रवाल, चेयरमैन मनोज पाण्डेय, सचिव डी.पी. सिंह, और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।