नबाबगंज एवं जेडी क्लब सेमीफाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • केसी अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैचों में नबाबगंज एथलेटिक्स ने यशराज एकेडमी को 7 विकेट से और जे डी क्लब ने काउंटी क्लब को 6 विकेट से हराया

कानपुर, 21 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के० सी० अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में नबाबगंज एथलेटिक्स ने यशराज एकेडमी को 7 विकेट से और जे डी क्लब ने काउंटी क्लब को 6 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। 

रामकली मैदान पर यशराज एकेडमी ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। विवेक कुशवाहा ने 41 एवं मयंक ने 16 रन का योगदान दिया। उत्कर्ष मिश्रा ने 22 पर 4 एवं विशाल यादव ने 33 रन पर 4 विकेट झटके। जवाब में नवाबगंज एथलेटिक्स ने 14.1 ओवर में 3 विकेट 113 रन बनाकर जीत दर्ज की। विशाल यादव ने 36 एवं आर्यन साहू ने नाबाद 35 रन बनाए। आर्यन सिंह ने 17 रन पर 2 विकेट झटके।

सप्रू मैदान पर काउण्टी क्लब की टीम 32.4 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। रिषभ उत्तम ने 33, वेदप्रकाश बाजपेयी ने 24 एवं शौर्यप्रताप सिंह ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। नीरज कुमार ने 22 पर 3, सचिन राठौर ने 21 पर 2 एवं लकी सिंह ने 22 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में जेडी क्लब ने 19.4 ओवर में 4 विकेट 148 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। जहीरूद्दीन ने 61, युवराज सिंह ने 47 एवं अमन ने नाबाद 30 रन बनाए। वेद प्रकाश ने 26 पर 1 एवं आशीष सविता ने 26 रन पर 1 विकेट झटका। 

Leave a Comment