मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से

 

 

 

  • वाई०एम०सी०सी० क्लब के तत्वावधान में कानपुर साउथ में होगा आयोजन

 

कानपुर 9 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं वाई०एम०सी०सी० क्लब द्वारा आयोजित तृतीय मुक्ता मालवीय स्मारक आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जनवरी से कानपुर साउथ, किदवई नगर स्थित मैदान पर होगा।

आयोजन सचिव मनीष मालवीय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन के ‘एलीट ग्रुप’ की कुल 8 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।

Leave a Comment