- शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी स्पोर्टिंग क्लब, शम्सी रेंजर्स, शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर किंग्स ने अपने मुकाबले जीते
कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के राउंड – 1 का सातवां मैच खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी स्पोर्टिंग क्लब, शम्सी रेंजर्स, शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर किंग्स ने अपने मुकाबले जीतकर फुल मार्क्स जुटाए।
पहला मैच शम्सी स्पोर्टिंग और ब्लीड ब्लू के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 23 ओवर में आल आउट होकर 134 रन बनाये। शम्सी स्पोर्टिंग ने 17 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मुजाहिद को मिला जिन्होंने 54 रन बनाये व 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 24.3 ओवर में आल आउट होकर 216 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 19.2 ओवर में आल आउट होकर 133 रन बनाये। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 83 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच ज़ियाउद्दीन अशरफ को मिला जिन्होंने 75 रन बनाये व 1 विकेट लिया।
तीसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी रॉयल इलेवन के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाये। शम्सी रेंजर्स ने 52 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच ज़ीशान को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिया।
चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच दीन दयाल स्टेडियम में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये। शम्सी स्मेशर्स ने 22.2 ओवर में 161 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच रज़ी अहमद को मिला जिन्होंने 4 विकेट लिया।
पांचवा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी सुपर किंग के बीच चित्रा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उसने 24.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाये। शम्सी सुपर किंग्स ने 20.3 ओवर में 122 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शाद हसन को मिला जिन्होंने नाबाद 51रन बनाये व 1 विकेट लिया।