- अधिकतम सहभागिता के लिए सांसद रमेश अवस्थी का आह्वान
कानपुर नगर, 18 सितम्बर 2025।
सरसैया घाट सभागार में सांसद खेल महोत्सव 2025 के पंजीकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष (उत्तर) अनिल दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष (दक्षिण) शिवराम सिंह, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक अभिनव दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
20,000 पंजीकरण का लक्ष्य
बैठक में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि इस महोत्सव में कानपुर लोकसभा क्षेत्र से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि चूंकि पंजीकरण का अंतिम दिन कल है, इसलिए लक्षित 20,000 पंजीकरण हर हाल में पूरे किए जाएं।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतिभागियों को हर संभव सुविधा देने के लिए समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।
नागरिकों से अपील
सांसद रमेश अवस्थी ने नागरिकों से अपील की कि वे सांसद खेल महोत्सव 2025 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और स्वस्थ व फिट भारत के निर्माण में योगदान दें।
पंजीकरण प्रक्रिया
प्रतिभागी QR कोड स्कैन करके या www.sansadkhelmahotsav.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।