राष्ट्रीय स्तर पर शहर का मान बढ़ाने वाले 2 दिव्यांग शूटर चैंपियन का सांसद ने किया सम्मान

 

 

  • शूटिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और शिक्षक भी हैं अमरेश और अभिषेक

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर कानपुर लोकसभा के अंतर्गत अपने कैम्प कार्यालय पर सांसद सत्यदेव पचौरी ने “हार्टफुलनेस” संस्था के पदाधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानपुर ही नहीं देश को सम्मान दिलाने वाले कानपुर के राष्ट्रीय मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप पदक विजेता दो दिव्यांग खिलाड़ियों अमरेश सिंह एवं अभिषेक सिंह को भी सम्मानित किया। खास बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी शूटिंग के साथ साथ टेबल टेनिस के भी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। सांसद जी ने जी ने कानपुर ही नही प्रदेश की शान दोनो खिलाड़ियों अमरेश सिंह व अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं दोनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उपलब्धियों पर नजर

अमरेश सिंह:

– पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019, इंदौर, मध्य प्रदेश में उपविजेता(रजत पदक) प्राप्त किया

– पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 , इंदौर, मध्य प्रदेश में उपविजेता(कस्य पदक) प्राप्त किया

– पैरा राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 अहमदाबाद स्पोर्ट्स अकादमी, अहमदाबाद, गुजरात में उपविजेता

– टेबल टेनिस के अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता अल तवानी अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप , अमान, जॉर्डन मे प्रतिभाग किया ।

– उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता जनवरी 2019 मे

10 एयर रायफल एकल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक
.22 बोर 50 मी रायफल एकल स्पर्धा मे रजत पदक

– मास्टर्स नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता फरवरी – 2019 मे —

10 मी0 एयर राइफल एकल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक
10 मी0 एयर राइफल टीम स्पर्धा मे स्वर्ण पदक
50 मी0 .22 बोर राइफल एकल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक
50 मी0 .22 बोर राइफल टीम स्पर्धा मे स्वर्ण पदक

– 12वी प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता जुलाई 2019 इटावा में

10 मी0 एयर राइफल एकल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक
10 मी0 एयर राइफल टीम स्पर्धा मे स्वर्ण पदक

– पैरा बैडमिंटन मे 2019 मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे क्वाटर फाइनल मे हारने के पश्चात राष्ट्रीय रैंक 6वी 

– पैरा बैडमिंटन उत्तर प्रदेश स्टेट चैम्पियनशिप-2023 में रजत पदक जीता

– पैरा बैडमिंटन मे 2023 मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे क्वाटर फाइनल मे हारने के पश्चात राष्ट्रीय रैंक 7वी 

– व्हील चेयर लॉन टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 मे हैदराबाद मे प्रतिभाग किया जिसमे क्वाटर फाइनल मे पहुच कर हारने के बाद राष्ट्रीय रैंक 5वी रही

आभिषेक कुमार सिंह:
– राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2022 में उपविजेता (कांस्य पदक) प्राप्त किया 

– राष्ट्रीय पैरा रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में उपविजेता (रजत पदक) प्राप्त किया 

– अल्वतानी जॉर्डन ओपन चैम्पियनशिप-2023 में प्रतिभाग किया

– राष्ट्रीय मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप रजत पदक विजेता

Leave a Comment