किदवई नगर विधानसभा में 6 नवम्बर से सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • युवाओं में खेल भावना और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने का प्रयास

 

कानपुर, 05 नवंबर।

किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के बीच खेल भावना और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 6 नवम्बर से सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा निभाई जा रही है।

शुभारंभ समारोह डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में

जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने जानकारी दी कि यह खेल महोत्सव 6 से 8 नवम्बर तक चलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, किदवई नगर में अपराह्न 12 बजे होगा। इसी स्थल पर खिलाड़ियों का पंजीकरण और प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।

विभिन्न खेल विधाओं में दिखेगा खिलाड़ियों का उत्साह

प्रतियोगिताओं में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, रस्साकसी, खो-खो और शतरंज जैसे खेल शामिल होंगे। सभी खेल पुरुष एवं महिला वर्गों में तथा सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर उपवर्गों में आयोजित किए जाएंगे।

विधानसभा स्तर के विजेता खेलेंगे सांसद स्तर की स्पर्धा

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ी आगे सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। सभी खिलाड़ियों के लिए युवा साथी पोर्टल (yuvasaathi.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के दौरान प्रतिभागियों को आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

विभिन्न स्थलों पर होंगे खेल आयोजन

रस्साकसी व 100 मीटर दौड़ – डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, किदवई नगर

एथलेटिक्स व फुटबॉल – स्व. रतनलाल शर्मा स्मारक खेल स्थल

बैडमिंटन व भारोत्तोलन – शिवाजी इंटर कॉलेज, केशव नगर

वॉलीबॉल – के.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज

कबड्डी व खो-खो – घनश्याम दास हाई स्कूल

कुश्ती, जूडो व शतरंज – के.डी.एम.ए. स्कूल

युवा ऊर्जा के उत्सव की होगी शुरुआत

इस खेल स्पर्धा के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment