- 06 से 08 नवम्बर तक होगा आयोजन, 05 नवम्बर शाम 5 बजे तक कराएं पंजीकरण
- युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेल भावना को बढ़ावा देने की पहल
कानपुर, 2 नवंबर।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन आगामी 06 से 08 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के मंचों तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करना है।
05 नवम्बर शाम 5 बजे तक कराएं पंजीकरण
खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया युवा साथी पोर्टल www.yuvasaathi.in पर शुरू की गई है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 05 नवम्बर सायं 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेते समय आधार कार्ड अथवा जन्मतिथि प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होंगी प्रतियोगिताएं
इस स्पर्धा में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स जैसी लोकप्रिय खेल विधाओं को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक खेल विधा में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों श्रेणियों में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
विधान सभा स्तर के विजेता करेंगे जनपद का प्रतिनिधित्व
विधान सभा स्तर पर विजयी खिलाड़ी आगे चलकर सांसद खेल स्पर्धा में जनपद कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिकारी आरती जायसवाल ने युवाओं से अपील की कि वे समय पर पंजीकरण कराकर इस आयोजन का हिस्सा बनें और खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारें।