सांसद–विधायक खेल स्पर्धा : आर्यनगर विधानसभा में तीसरे चरण का भव्य शुभारंभ

 

 

 

  • ग्रीन पार्क में उमड़ा खिलाड़ियों का जोश, कई विधाओं में दिखी प्रतिभा

 

कानपुर नगर, 19 नवम्बर।

युवा कल्याण विभाग द्वारा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा के तीसरे चरण का भव्य शुभारंभ आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया। 18 से 20 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के तृतीय चरण का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक अभिनव दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राकेश कुमार, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के डीन प्रशासनिक नीरज कुमार सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल दीक्षित ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रेरणादायी संदेश दिया।

लंबी कूद व एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का दबदबा

लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि हर्षित यादव और आर्यन गुप्ता क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सब-जूनियर बालक वर्ग में वैभव अग्निहोत्री प्रथम और सजल साहू द्वितीय रहे। वहीं जूनियर बालिका लंबी कूद में तृप्ति वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और गौरी वर्मा द्वितीय रहीं।

200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में आर्थिक कश्यप ने बाजी मारी, वहीं सब-जूनियर वर्ग में वैभवी अग्निहोत्री शीर्ष पर रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में अवनीश अवस्थी प्रथम रहे, जबकि 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सौरभ वर्मा ने जीत दर्ज की।

टीम गेम्स में ग्रीन पार्क व सेंट थॉमस का जलवा

कबड्डी बालक वर्ग में सेंट थॉमस ने जीत हासिल की, जबकि मोतीलाल खेड़िया दूसरे स्थान पर रहा। को-को में बीएनएसडी और आरडीएस की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। रस्साकशी की बालिका एवं बालक दोनों श्रेणियों में ग्रीन पार्क की टीम का प्रदर्शन प्रभावी रहा।

वॉलीबॉल सब-जूनियर बालक वर्ग में बीएनएसडी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि ग्रीन पार्क की टीम दूसरे स्थान पर रही।

भारोत्तोलन में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सीनियर बालिका भारोत्तोलन में रीति कनौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में सर्वज्ञ ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सब-जूनियर बालक वर्ग में यथार्थ नागवंशी प्रथम रहे।

गोला फेंक में जूनियर बालक वर्ग में हर्षित ने पहला स्थान जीता, जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का ताम्रकार ने बाजी मारी।

950 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को मिला सम्मान

दिनभर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 950 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विजेताओं को भाजपा जिला अध्यक्ष, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 20 नवम्बर को फुटबॉल व शतरंज मुकाबलों का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम का चौथा चरण 22 से 24 नवम्बर तक बिल्हौर विधानसभा में आयोजित होगा। युवा कल्याण विभाग ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से सांसद पोर्टल व युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करने की अपील की है।

 

Leave a Comment