अंतिम चरण में पहुंचीं मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस की तैयारियां

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर से शुरू हो रही मोटो जीपी रेस के लिए योगी सरकार ने लगाई ताकत, वीवीआईपी रहेगा मोमेंट्स

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के जीएम ए.के. सिंह रात्रि में खुद कार्य तेजी से करवा रहे है। किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में खुद सड़कों पर निकले हैं। चारों तरफ लाइटिंग की गई है, जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो। मालूम हो कि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा। भारत में यह रेस पहली बार होने जा रही है।

रात में भी चल रही तैयारियां।

 

विदेश जैसा होगा नजारा
यमुना प्राधिकरण के जीएम ए.के. सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है। बुधवार शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा। सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी आपको नजर नहीं आएगी। चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखेगी। दीवारों पर पेंटिंग चित्रकार आपको दिखाई देगी।
जब आप यहां पर आओगे तो यहां का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा कि हम विदेश में घूम रहे हैं।

रफ्तार का रोमांच 
वहीं रेस की बाइक में इस्तेमाल होने वाले टायर्स का कंटेनर बुधवार को बीआईसी में पहुंचेगा। इस रेस इवेंट में तीन प्रकार की बाइक से रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। इसमें मोटो-2, मोटो-ई और मोटो-जीपी तीन प्रकार की रेस होंगी। मोटो जीपी सबसे ज्यादा रफ्तार वाली बाइक रेस हैं, जिसमें 370 km प्रति घंटे तक की रफ्तार से रेस का रोमांच देखने को मिलेगा।
मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट में 41 देश के लोग हिस्सा लेंगे।

Leave a Comment