उत्प्रेक्षा, संपदा, अदिति, कंदर्प व अथर्व ने दिखाई ज्वाला, बैडमिंटन प्रतियोगिता के बने विजेता

 

 

  • जीडी गोयनका स्कूल में ज्वाला गट्टा प्रथम आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का समापन 

कानपुर। 25 एवं 26 अगस्त को जीडी गोनयका पब्लिक स्कूल में आयोजित ज्वाला गट्टा प्रथम आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन अंडर 15 बालिका वर्ग का फाइनल अदिति मिश्रा ने जीता, जबकि सिद्धि झा उपविजेता रहीं। तृतीय स्थान पर अपराजिता सिंह, आन्या दुबे रही। वहीं, अंडर 13 बालिका वर्ग में संपदा मित्तल ने आर्या सोनी को हराकर खिताब जीता। तृतीय स्थान पर इशिता तिवारी और गौरी वर्मा रहे। अंडर 11 बालिका वर्ग में उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने परिधि यादव को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। अपेक्षा कटेरिया, उद्भवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर 11 बालक वर्ग में कंदर्प खत्री ने सोहम को हराकर फाइनल जीता। युग गुप्ता व शार्दुल खत्री तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 13 बालक वर्ग के फाइनल में अथर्व यादव ने जगजीत अवस्थी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही तृतीय स्थान पर आकाशदीप सिंह, सानिध्य रोहिरा रहे।

13 स्कूलों के 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
विद्यालय के चेयरमैन डॉ चंदन अग्रवाल व प्रधानाचार्या एस लूथर ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर आशुतोष सत्यम झा, एक्जिकुटिव सेक्रेटरी केडीबीए,आशीष कुमार गौड़, सुनील शुक्ला (प्रतियोगिता संयोजक), नीरज बिष्ट, अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जीडी गोयनका स्कूल, जय नारायण विद्या मंदिर, एलेन हाउस पनकी, स्कॉलर मिशन स्कूल, डीपीएस स्कूल, सीएचएस स्कूल ,सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, जुगल देवी सरस्वती विद्या मन्दिर, जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका का प्रदर्शन शानदार रहा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं शील्ड भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के 13 स्कूलों के 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

Leave a Comment