आर्मी स्कूल बना ‘केएसएस’ शतरंज का किंग

 

 

 

 

  • केएसएस जूनियर शतरंज प्रतियोगिता (जोन बी) में श्रीराम पब्लिक स्कूल दूसरे और केडीएमए ने दूसरा स्थान किया अर्जित 

कानपुर। ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्यामनगर के अंतर्गत चल रही दो दिवसीय केएसएस जूनियर शतरंज प्रतियोगिता (जोन बी) में शनिवार को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। जिसमें आर्मी स्कूल ने 17.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 17 अंकों के साथ श्री राम पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। 15 अंकों के साथ केडीएमए बर्रा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि फाइनल राउंड के उपरांत मुख्य अतिथि कमलावती सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) ने विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। जबकि 5 बोर्ड विजेताओं को विशेष मुख्य अतिथि उमाकांत शर्मा ने पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथियों में एस एन शर्मा मौजूद रहे।

ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रेसिडेंट आशीष शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल की डायरेक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने बुके देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। के एस एस ऑब्जर्वर की भूमिका में कीर्ति पासान (प्रधानाचार्य, मनमोदन प्रसाद पब्लिक स्कूल) उपस्थिति रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर राखी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतियोगिता के परिणाम कुसुम शर्मा चीफ आर्बिटर ने प्रस्तुत किए। समापन समारोह का संचालन भावना माथुर ने किया। स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर मधुर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल के स्पोर्ट्स हेड सत्येंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों, अध्यापकों व अतिथियों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जबकि इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक प्रदीप कुमार यादव, पूनम गुप्ता एवं राधे मोहन सक्सेना व रीटा दत्ता, अलका पाल, नेहा सिंह, अंजू मिश्रा व प्रास्ति पांडे मौजूद रहे।

Leave a Comment