CISCE राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में मदर टेरेसा के खिलाडियों का दबदबा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • टीम ने जीते 3 स्वर्ण, 1 रजत पदक और 1 कास्य पदक, प्रिंसिपल ने दी बधाई

KANPUR, 17 September: बिशप वेस्टकॉट बॉयज स्कूल नामकुम, रांची (झारखंड) में 14 से 16 सितम्बर 2024 को आयोजित CISCE राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल केशव नगर के खिलाडियों का दबदबा रहा। टीम ने प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 1 रजत पदक और 1 कास्य पदक अपने नाम किया।

शुभम कुमार, उर्वी सोनी और जेहरा नूर ने स्वर्ण पदक, अनंत तिवारी ने रजत पदक और भानु गौतम ने कांस्य पदक जीता। टीम की जीत पर मदर टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने सभी विजेता खिलाडियों को तथा कोच ओम सैनी व मनीषा तिवारी को इस सफलता पर बधाई दी।

 

Leave a Comment