4 किमी दौड़कर कानपुर को दिया फिटनेस का संदेश

 

  • फिट कानपुर मिशन के तहत आयोजित हुई मिनी मैराथन, 100 से ज्यादा जिम मेंबर्स ने किया पार्टिसिपेट, लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता लाना ही था आउटडोर वर्कआउट का उद्देश्य 

कानपुर। गुमटी नंबर 5 स्थित एमपी फिटनेस यूनीसेक्स जिम ने फिट कानपुर मिशन के तहत सुबह एक आउटडोर वर्कआउट सेशन और मिनी मैराथन (4 किमी) का आयोजन किया। इसमें जिम के 100 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10 से लेकर 60 साल की उम्र के लोग सम्मिलित रहे। मिनी मैराथन एमपी फिटनेस जिम गुमटी नंबर 5 से शुरू हुई और मोतीझील में समाप्त हुई। इसके बाद मोतीझील में एक राउंड वॉक और उसके बाद 15 मिनट का कार्डियो वर्कआउट सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को पोषण के रूप में फ्रूट जूस और वेजीटेबल पोहा वितरित किया गया।

जिम से जुड़े प्रखर, मोहित, प्रिया और प्रियंका ने बताया कि हम सबका एक ही मिशन है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिट रखने की हैबिट डालना। इस मैराथन का सिर्फ एक ही मोटिव था और वो ये कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी मॉर्निंग हैबिट्स को इंप्रूव करें। सुबह उठकर वर्कआउट करें, वॉक करें और हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ अपनी हेल्थ का ध्यान रखें।

तस्वीरों में देखिए मिनी मैराथन की एक झलक…

Leave a Comment