- भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में रजत पदक जीतकर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया।
कानपुर, 17 दिसंबर।
11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एमपी शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
अन्य स्पर्धाओं में भी प्रभावशाली प्रदर्शन
मोहम्मद उमर ने इसके साथ ही 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग मेन SH1 में चौथा स्थान, 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड SH1 में छठा स्थान, 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स्ड SH1 में पांचवां स्थान हासिल कर अपनी निरंतरता और तकनीकी कौशल का परिचय दिया।
पदक विजेताओं का हुआ सम्मान
चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग तथा डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स श्री राकेश कुमार ने सभी पदक विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
दिल्ली में भी दिखाया दमखम
इससे पूर्व 6 से 10 दिसंबर तक नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 6वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर एवं पैरा कोच मोहम्मद उमर के नेतृत्व में शहर के पैरा राइफल और पिस्टल निशानेबाजों
मोहम्मद उमर, डॉ. अपूर्वा कटियार, दीपक कुमार कनौजिया और पिस्टल शूटर अमरेश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया।
ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में आकाश, सद्दाम और अमरेश कुमार सिंह की तिकड़ी ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि तकनीकी कारणों से मोहम्मद उमर, अनमोल साहनी और अंश कुमार गुप्ता की राइफल टीम को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे उत्तर प्रदेश को अर्जित रजत पदक से हाथ धोना पड़ा।
एकेडमी में खुशी का माहौल
विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी, बर्रा-8 के सचिव एवं कोच मयंक खड़े ने बताया कि एकेडमी के सभी पैरा निशानेबाजों की इस उपलब्धि से संयोजक श्रीमती संध्या देवी, हाई परफॉर्मेंस कोच रोहित यादव, कोच मयंक खड़े, पैरा कोच एवं अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर सहित सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। सभी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए शुभकामनाएं दीं।