भर-भर के मिले गोल के अवसर, चूके और हो गए लीग से बाहर

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

जिला फुटबॉल लीग में आईआईटी ने गोल्डेन को 1-0 से हराया, हार के साथ ही लीग में खत्म हुआ गोल्डेन का सफर

कानपुर। पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में आईआईटी ने गोल्डेन को 1-0 से हराकर लीग से बाहर कर दिया।

खेल के पहले हाफ में गोल्डेन को शुरू में गोल करने के दो अवसर मिले, लेकिन आईआईटी की डिफेंस लाइनअप ने उसे विफल कर दिया। खेल के 20वें मिनट में राइट आउट खिलाड़ी सौम्य ने क्रॉस किया, जिस पर अर्पित तिवारी ने गोल कर आईआईटी को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में गोल्डेन के अंकुर ने गोलकीपर को बीट कर दिया, लेकिन बाल गोलपोस्ट के बाहर मार दी। इसके बाद भी गोल्डेन को काफी आसान मौके मिले, लेकिन दुर्भाग्य से गोल नहीं कर सके। अंततः आईआईटी 1-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा और गोल्डेन लीग से बाहर हो गई।

मैच से पूर् 50 वर्ष के वरिष्ठ खिलाड़ियों का एक दोस्ताना मैच खेला गया। 30 मिनट के मैच में खिलाड़ियों ने वही पुराना हौसला दिखाया जो अपने समय में दिखाते थे। वरिष्ठ खिलाड़ियों से फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमएम हक, खालिद अजीम, रऊफ अहमद, वीरेंद्र, शरद जैसवाल, आनंद शर्मा, अमित नारंग, सुनील कुमार, बलविंदर सिंह, शाहबाज व फरीद अहमद आदि उपस्थित रहे। अब शुक्रवार को आईआईटी और बीपीएल के बीच, जबकि कैंट व जेके फलकान के बीच अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Comment