- यूनाइटेड चैंपियंस लीग में रविवार को तीन रोमांचक मुकाबले
कानपुर, 2 नवंबर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग के रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा, जब शहर के विभिन्न मैदानों पर खेले गए तीन मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिन के मुकाबलों में माटी मावेरिक्स, टी केयर टाइटंस और ऑरेंज आर्मी की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। हर मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का शानदार तालमेल देखने को मिला, वहीं दर्शकों ने पूरे दिन रोमांचक क्रिकेट का आनंद उठाया।
माइटी मावेरिक्स ने सुविधा ट्रैवल्स को सात विकेट से हराया
कानपुर साउथ एक्टर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में माइटी मावेरिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुविधा ट्रैवल्स को सात विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मावेरिक्स ने विपक्षी टीम को 23.2 ओवर में 127 रनों पर समेट दिया। सुविधा ट्रैवल्स की ओर से आशीष लालवानी (27), अंश खत्री (22) और रितेश शर्मा (19) ने रन जोड़े। राज सचान, गौरव सचान और गोलू ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में मावेरिक्स ने 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। देवेश तिवारी ने नाबाद 61 और रोहित धवन ने नाबाद 50 रन बनाए।
पुरस्कार वितरण में —
🏅 मैन ऑफ द मैच: देवेश तिवारी
🏅 बेस्ट बैट्समैन: रोहित धवन
🏅 बेस्ट बॉलर: राज सचान
🏅 फाइटर ऑफ द मैच: तरनजीत सिंह
🏅 35+ बेस्ट परफॉर्मर: गौरव सचान
टी केयर टाइटंस ने फ्रेंड्स टीम को 67 रनों से हराया
ओईएफ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टी केयर टाइटंस ने फ्रेंड्स टीम को 67 रनों से मात दी। फ्रेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, पर टी केयर टाइटंस ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन बनाए। निष्कर्ष (31), मोर्कल (28 नाबाद) और कोक क्लार्क (23) ने उपयोगी योगदान दिया। फ्रेंड्स की ओर से रमन भुल्लर, सुमित गुलाटी और तरुण आनंद ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में फ्रेंड्स टीम 22.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। तरुण आनंद ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। मोर्कल ने चार विकेट लेकर मैच पलट दिया।
पुरस्कार —
🏅 प्लेयर ऑफ द मैच: मोर्कल
🏅 फाइटर ऑफ द मैच: तरुण आनंद
🏅 बेस्ट बैट्समैन: निष्कर्ष
🏅 बेस्ट बॉलर: अक्षय
🏅 35+ बेस्ट परफॉर्मर: रमन
ऑरेंज आर्मी ने कानपुर हीरोज को 29 रनों से हराया
लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में ऑरेंज आर्मी ने कानपुर हीरोज को 29 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने 29.5 ओवर में 167 रन बनाए। विकास सिंह (76), अमित करमचंद (34) और हिमांशु (25) ने शानदार पारी खेली। हीरोज़ की ओर से रोहित तिवारी (3), हर्षित गुप्ता (4) और दीपक कुमार (2) ने विकेट झटके। जवाब में कानपुर हीरोज की टीम 27.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। अभय यादव (38 नाबाद), अमन (37) और रिंकू (22) ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की।
पुरस्कार —
🏅 प्लेयर ऑफ द मैच: विकास सिंह
🏅 बेस्ट बैट्समैन: अमन
🏅 बेस्ट बॉलर: रोहित तिवारी
🏅 फाइटर ऑफ द मैच: हर्षित गुप्ता
🏅 35+ बेस्ट परफॉर्मर: हिमांशु भाटिया