- कक्षा 10वीं और 12वीं के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मिला सम्मान
- कुल 21 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
कानपुर, 16 सितंबर।
जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दीनदयाल नगर, कानपुर में 16 सितम्बर 2025 को मेधावी छात्र अलंकरण समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ।
कक्षा 10वीं के छात्र सम्मानित
कक्षा 10वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले वर्तिका सिंह (प्रथम), प्रतीक तिवारी (द्वितीय) और नमो मिश्रा (तृतीय) को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पूजा यादव, सौम्या यादव, पिंकी झा, नमो मिश्रा, दिव्यांशी सिंह और उज्जवल द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हुए गौरवान्वित
कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में वेदांत वर्मा (प्रथम), राजवंश सिंह (द्वितीय), शिवम निषाद (तृतीय) तथा वाणिज्य वर्ग में निखिल शुक्ला (प्रथम), पियूष तिवारी (द्वितीय), यशी शुक्ला और स्नेहा वर्मा (संयुक्त तृतीय) को पुरस्कृत किया गया। विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में नैना बिष्ट, कृष्णा यादव, आयुषी यादव, अनुभव यादव, अशिका बाजपेई और मंजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।
21 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
कुल 21 छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामजी (प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर) तथा विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया (समाजसेवी एवं शिक्षाविद), वेणु रंजन भदौरिया (समाजसेवी) उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जगन्नाथ गुप्त और अध्यक्ष श्री प्रेमचंद गुप्त ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया।
अतिथियों का प्रेरक संबोधन
मुख्य अतिथि श्री रामजी ने कहा कि “संस्कारयुक्त शिक्षा ही जीवन में प्रगति के द्वार खोल सकती है। विद्यार्थी समाज और देश की सेवा भाव से पढ़ाई करें।”
विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि “जीवन में निराश न हों, सतत प्रयास करें और ‘मैं असंभव नहीं, संभव हूँ’ की भावना के साथ आगे बढ़ें।”
कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष तिवारी ने किया तथा संयोजन श्री समीर दीक्षित द्वारा किया गया। समारोह में समस्त आचार्य-आचार्या और विद्यार्थी उपस्थित रहे।