पांचवीं जीत के साथ शिखर की ओर बढ़ा मेरठ मैवेरिक्स, कानपुर-लखनऊ का मैच पानी पानी

 

  • मेरठ मैवेरिक्स ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को किया मजबूत, टॉप पर बैठी नोएडा सुपरकिंग्स को कराया खतरे का आभास  

कानपुर। मेरठ मैवेरिक्स ने यूपी टी20 लीग में धीमी शुरुआत के बाद अब टॉप गियर लगा दिया है। मेरठ ने शनिवार को अपने सातवें मुकाबले में पांचवीं जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में 10 अंकों के साथ न सिर्फ दूसरा स्थान हासिल किया, बल्कि टॉप पर चली रही नोएडा सुपरकिंग्स के लिए खतरा भी बन गया। मेरठ ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से मात दी। काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम बंसल (69) के खेल की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेरठ मैवेरिक्स ने फॉर्म में चल रहे स्वास्तिक चिकारा (66) और ऋतुराज शर्मा (63) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 133 रनों की साझेदारी की मदद से लक्ष्य को 20 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बारिश की भेंट चढ़ा कानपुर-लखनऊ मैच
ग्रीनपार्क में शनिवार को यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फॉल्कंस के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। पहली पारी में लखनऊ ने बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 9.5 ओवर में चार विकेट पर 69 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद रुक-रुक मैदान में हुई बारिश के कारण मैच रैफरी ने मैच को रद करते हुए दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए। अंक तालिका में कानपुर अब आठ मैचों में पांच अंक लेते हुए चौथे स्थान पर आ गया है, वहीं लखनऊ के सात मैचों में 9 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर कायम है।

Leave a Comment