- मयूर के सी पी एल नाइट टूर्नामेंट में खेले गए दो रोमांचक मैच
- पटेल प्रॉपर्टीज ने जीआरएस हॉस्पिटल को सात विकेट से हराया
- एफईए ने ब्रदर्स क्लब को 6 रन से हराया
- मो जावेद और रामू यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
Kanpur 28 April: रविवार रात मयूर के सी पी एल नाइट टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने जीआरएस हॉस्पिटल को सात विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में एफईए ने ब्रदर्स क्लब को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया।
जीआरएस हॉस्पिटल का बल्लेबाजी प्रदर्शन
जीआरएस हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। अरुणेंद्र ने 35 रन, डीआर मानस शुक्ला ने 24 रन, और डीआर अभिलाष चतुर्वेदी ने 21 रन बनाए। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत अपने नाम की। मोहम्मद जावेद ने नाबाद 47 रन और सुमित मिश्रा ने नाबाद 39 रन बनाए। मोहम्मद जावेद को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एफईए का बल्लेबाजी प्रदर्शन
एफईए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। रामू यादव ने नाबाद 67 रन और विनीत सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में ब्रदर्स क्लब की पूरी टीम 181 रन बनाकर आलआउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 46 रन सलमान हाशमी ने बनाए। राघव रस्तोगी और चैतन्य ने क्रमशः 22-22 रन का योगदान दिया। रामू यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।