कानपुर, 10 मार्च। कानपुर क्रिकेट एएसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (सन्डे लीग) में रविवार को मयूर मिराकिल्स, पैंथर इलेवन, मेडेक्स एवं केआरएस इलेवन ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
गंगा बैराज मैदान पर मयूर मिराकिल्स ने क्रेजी रेजर को 7 विकेट से हराया। क्रेजी रेजर ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 48 एवं प्रबल केसरवानी ने 34 रन बनाए, जबकि मो सैफ हसन ने 11 पर 3, रामसिंह ने 19 पर 2 एवं अब्दुल रहमान ने 20 पर 2 विकेट झटके। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन बनाकर जीत हासिल की। रौनक सिंह ने 22 एवं अभय ने नाबाद 57 रन बनाए। प्रेम ने 10 पर 1 एवं नीरज पाण्डे ने 15 पर 1 विकेट लिया। सैफ हसन मैन ऑफ द मैच बने।
रामलखन भट्ट मैदान पर पैंथर इलेवन ने रेनू ब्रॉड बैंड को 8 विकेट से पटखनी दी। रेनू ब्रॉड बैड की टीम 24 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वैभव पान्डे ने 38 रन बनाए, जबकि अनुज पाल ने 21 पर 4, रवि सोनकर ने 3 पर 2 और सौरभ गुप्ता ने 27 पर 2 विकेट लिए। जवाब में पैंथर एकादश ने मात्र 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बनाकर विजय हासिल की। समन्वय दीक्षित ने 66, सुरिन्दर पाल ने 21 एवं मनीष गौड़ ने नाबाद 36 रन बनाए। नीरज ने 9 रन पर एक विकेट लिया।अनुज पाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्याम नगर मैदान पर मैडेक्स इलेवन ने पटेल प्रापर्टीज को 8 विकेट से शिकस्त दी। पटेल प्रापर्टीन ने 29 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए। नितिन यादव ने 92, मनिंदर सिंह ने 62, गौरव पाठक ने 27 एवं जितेन्द्र सिंह ने 23 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 27 पर 3, हरदीप सिंह ने 39 पर 3 एवं आनंद तिवारी ने 350 पर 2 विकेट लिए। मेडेक्स एकादश ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 238 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रोहित त्रिपाठी ने नाबाद 52 एवं अमन भदौरिया ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली। सूरज ने 23 पर 1 विकेट लिया। अमन भदौरिया मैन ऑफ द मैच चुने गए।
सप्रू मैदान पर केआरएस एकादश ने स्पार्क इन्टरनेशनल एकादश को 197 रनों से मात दी। केआरएस एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए। आदित्य दीक्षित ने 39, गजेन्द्र ने 33, साहिल ने 30, योगेन्द्र मिश्रा ने 24 एवं सत्यप्रकाश ने नाबाद 65 रन बनाए। सौरभ ने 42 पर 3, आर्यन ने 34 पर 2 एवं नीरज ने 40 पर 2 विकेट झटके। जवाब में स्पार्क इन्टरनेशनल एकादश की टीम 11.4 ओवरों में 49 रन पर ऑल आउट हो गई। सलमान ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। नीरज ने 7 पर 3, वैभव ने 8 पर 2 एवं योगेन्द्र मिश्रा ने 22 पर 3 विकेट चटकाए। योगेन्द्र मिश्रा मैन आफ द मैच बने।