शनिवार से शुरू होगी मयूर केसीपीएल ट्रॉफी

 

 

  • बीसीए ग्राउंड गंगा बैराज में दिन-रात्रि टी-20 मुकाबलों का होगा रोमांच
  • 10 टीमों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, इनामी राशि ₹2 लाख

 

Kanpur 24 April: कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से क्रिकेट का उत्सव लौट आया है। बीसीए ग्राउंड गंगा बैराज पर शनिवार से “मयूर केसीपीएल ट्रॉफी दिन-रात्रि टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता” का आयोजन शुरू हो रहा है। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

10 टीमों के बीच होगा मुकाबला, 2 पूल में बांटी गई टीमें

इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 2 पूल (A और B) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पूल में 5 टीमें शामिल हैं और हर टीम को 4 दिन-रात्रि के 20 ओवर के मैच खेलने का मौका मिलेगा।

टीमों की सूची:

पूल A

  • ब्रदर्स क्लब
  • मयूर मिराकेल्स
  • एफ ई ए क्लब
  • ब्लू वारियर
  • होम फर्निश

पूल B

  • जेनो कंस्ट्रक्शन
  • वालिया ट्राइडेंट
  • सक्सेस
  • पटेल प्रॉपर्टीज
  • जी आर एस हॉस्पिटल

खास बातें

  • विजेता को ₹1 लाख, उपविजेता को ₹51 हजार का इनाम
  • प्रतियोगिता में कुल ₹2 लाख की इनामी राशि रखी गई है।
  • विजेता टीम को ₹1 लाख
  • उपविजेता टीम को ₹51,000
  • प्रत्येक मैच के बेस्ट प्लेयर को ₹1,000

खिलाड़ियों का वर्गीकरण और विशेष पुरस्कार

प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों का संयोजन इस प्रकार होगा:

  • +30 आयु वर्ग के 4 खिलाड़ी
  • +35 आयु वर्ग के 4 खिलाड़ी
  • +40 आयु वर्ग के 4 खिलाड़ी
  • इन वर्गों में से सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर को ₹3,100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

आयोजन समिति

प्रतियोगिता सचिव: मोहम्मद अहमद

सचिव: मोहित अग्रवाल

सभी मुकाबले बीसीए ग्राउंड गंगा बैराज में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होने वाला है।

Leave a Comment