मेयर इलेवन की धमाकेदार जीत, सीपी इलेवन को 6 विकेट से दी मात

 

 

 

 

  • हसीन की घातक गेंदबाजी और पियूष की विस्फोटक पारी से मुकाबला बना एकतरफा

 

कानपुर, 24 जुलाई।

द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर स्थित पालिका स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एक मैत्री टी-20 मुकाबले में मेयर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीपी इलेवन को 6 विकेट से हराया। खेल भावना से भरपूर इस मैच में दर्शकों को दमदार बल्लेबाजी, सधी हुई गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग का बेहतरीन संगम देखने को मिला।

सीपी इलेवन की पारी – अखिल का संघर्षपूर्ण अर्धशतक अधूरा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीपी इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती 6 विकेट 33 रन पर गिर गए। कप्तान अखिल कुमार ने 22 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली (4 चौके, 2 छक्के)। अनुभव चौधरी ने भी 27 रन जोड़कर थोड़ा सहारा दिया। टीम 19.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हसीन की धारदार गेंदबाजी – 4 ओवर, 20 रन, 4 विकेट

हसीन अहमद बने मेयर इलेवन के हीरो – 4 ओवर में 4 विकेट लिए। अजय चौधरी, दीपक कुमार, शिवम पटवा, सौरभ देव को एक-एक सफलता मिली। फील्डिंग में भी मेयर इलेवन ने कोई मौका नहीं गंवाया, जिससे सीपी इलेवन लगातार दबाव में रही।

मेयर इलेवन की जवाबी पारी – शुरुआत से ही दिखा दबदबा

सलामी बल्लेबाज पियूष मिश्रा ने 14 गेंदों में 31 रन ठोककर मजबूत नींव (5 चौके, 1 छक्का) रखी। अर्पित यादव ने 30 रनों की अहम पारी खेली, देवांश ने 16 और सचिन ने नाबाद 20 रन बनाए। टीम ने 13.4 ओवर में 118 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।

सीपी इलेवन के गेंदबाजों ने की कोशिश, लेकिन नाकाफी रही

क़ासिम ने 2 विकेट चटकाए। नीरज सिंह और हरिओम को एक-एक विकेट मिला। बीच के ओवरों में थोड़ा दबाव जरूर बना, लेकिन तेज शुरुआत के बाद रोक पाना मुश्किल रहा

सम्मान और उपस्थिति

मैच की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती पूर्णिमा (अमेरिका) और श्रीमती जया (पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की पत्नी)। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान टीएसएच के डायरेक्टर प्रनीत अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment